Happy new year is coming and therefore you should be ready to show your affection towards your lovers family and friends and so todayy we have collected a lot of best status and quotes for your beloved ones and you can send this to prove how much you love to your family in this new year.
There are a lot of website which can give you a lot of new and old status collection but here we have the best of all collection and for more click here.
कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,
समझे मेरा मिजाज और कभी नाराज़ न हो,
अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,
इतनी मोहाब्बत दे जो पहले किसी ने किसी की न हो।
तेरे ही क़दमों 👣 में मरना भी और जीना भी, तेरा प्यार ❤️ है दरिया 🌊 भी और सफ़ीना भी, मेरी नज़र में तो अब सब बराबर हैं, मेरे लिए तो तू ही है काशी तू ही मदीना भी।
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है |
पहली मोहब्बत थी और ये जान न सके,
ये प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर,
दिल से निकालना चाहा तो निकाल न सके।
तूने भी वही किया जो सब करते है,
पास आया अपना बनाया और,
फिर बिना किसी कसूर मुझे छोड़ कर चला गया |
इश्क💘 करती हूँ तुझसे👉 अपनी जिंदगी से ज्यादा, मैं डरतीं हूँ मौत💀 से नही तेरी👉 जुदाई💔 से ज्यादा, चाहे तो हमे आज़मा😎 कर देख किसी और से ज्यादा, मेरी👈 जिंदगी में कुछ नही❌ तेरी आवाज़🗣️ से ज्यादा।
आँखों के सामने हर पल तुमको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ तुमको ही बसाया है,
तुम्हारे बिना हम जिये भी तो कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|
दिल❤️ के कोने से एक आवाज़🗣️ आती है हमें हर पल उनकी याद😓 आती है दिल ❤️पूछता है बार – बार हमसे के जितना हम याद 😓करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी👈 याद😓 आती है
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान 🙋♂️ तो होना चाहिए जो हमे सच्चे दिल ♥️ से प्यार और केयर करता हो।
हम किसी के काबिल नहीं है इसलिए,
दूर रहने लगे है सबसे,
जो हमारे बिना खुश है वो खुश ही रहे|
गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई 💤 तो तेरी याद ने, सोने न दिया। 💭
जो आपके लिए रोता 😥 हो ना, उसे कभी मत छोड़ना , क्यूंकि नसीब वालों को ही ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।
बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो|
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार |
ज़िंदगी में आपकी👉 एहमियत👫 हम आपको बता नहीं ❌सकते दिल❤️ में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं❌ सकते कुछ रिश्ते👫 बोहत अनमोल💑 होते है इससे जयादा हम☺️ आपको समझा नहीं❌ सकते ।
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।
जिंदिगी में खुद को कभी किसी इंसान का
आदि मत बानाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है |
जब रूह में उतर जाता है इश्क़ का समुन्दर तो,
इंसान ज़िंदा तो होता है मगर किसी और के अंदर |
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब 😴लगता है, शिकवा 😏करो तो उन्हें मज़ाक😓 लगता है, कितनी शिद्दत😍 से हम उन्हें याद😓 करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक😏 लगता है।
तुझे बार बार इसलिए समझाता हूँ मेरे दोस्त,
तुझे टूटा हुआ देखकर मै खुद भी टूट जाता हूँ |
Nice Article
ReplyDeletePlease Visit For
DP For Girls
Girls Attitude Dp
Sad DP For Girls
Girls DP For FB
Hijab Girls DP
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNice Article
ReplyDeletePlease Visit For Long Distance Friendship Quotes In Hindi
Best Friendship Quotes In Hindi
Long Distance Relationship Quotes In Hindi